Vastu Shastra : Karja / Debt (SK-44)

कर्जा कर्जा-कर्जा क्या करे, क्यों न करे यह काम । उत्तर दिशा दिवार के, लगाय थोड़े दाम ।। लगाय थोड़े दाम, गिरा कर कर दो छोटी । उत्तर में हो रोड़, लगा दो खिड़की मोटी ।। कह ‘वाणी’ कविराज, ईशान में दरवाजा । दिखे न पाँव-निशान, ऐसा भगे वह कर्जा ।।
शब्दार्थ: दाम = खर्चाध्धन, मोटी = बड़ी

भावार्थ:

कर्ज हो जाने की स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि यह छोटा-सा कार्य करें । उत्तर दिशा की दीवार को गिरा कर थोड़ी छोटी कर देवें । उस दिशा में रोड़ होने पर दरवाजे खिड़की अवश्य होंगे । आप आधे से पूर्व की ओर के भाग में एक या दो दरवाजे-खिड़कियां और लगा देवें किसी भी प्रकार ईशान कोण में इनकी संख्या बढ़ावें । ‘वाणी’ कविराज कहते हैं कि उक्त उपाय करने से कर्जा इतने वेग से भागेगा कि उसके पाँव के निशान तक नजर नहीं आएंगे ।
वास्तुशास्त्री : अमृत लाल चंगेरिया



कोई टिप्पणी नहीं:

कॉपीराइट

इस ब्लाग में प्रकाशित मैटर पर लेखक का सर्वाधिकार सुऱक्षित है. इसके किसी भी तथ्य या मैटर को मूलतः या तोड़- मरोड़ कर प्रकाशित न करें. साथ ही इसके लेखों का किसी पुस्तक रूप में प्रकाशन भी मना है. इस मैटर का कहीं उल्लेख करना हो तो पहले लेखक से संपर्क करके अनुमति प्राप्त कर लें |
© Chetan Prakashan