Vastu Shastra : Chabutra / Elevated Court Yard / Platform Being (SK-59)


चबूतरा चबूतरा है भूल से, जहाँ कोण ईशान । आय आपकी सब घटे, है संकट में प्राण ।। है संकट में प्राण, करो बदलाव तत्काल । पैसा लेय उधार, लेय चुनाई का माल।। कह ‘वाणी’ कविराज, पल में टले सबखतरा। ईशान का गिराय, रचोे नैऋत चबूतरा ।।
शब्दार्थ: तत्काल = शीघ्रातिशीघ्र, टल = दूर होना

भावार्थ:

भवन के ईशान कोण में चबूतरा बनजाने से आय घटने लगती है और प्राणों पर संकट छा जाता है। इससे उबरने के लिए सर्वप्रथम आपको ऐसा करना चाहिए कि यदि धन नहीं हो तो उधार लेकर निर्माण सामग्री खरीदें।
‘ वाणी’ कविराज कहते हैं कि सब खतरेपल भर में ही टल सकते हैं। आपको इतना-सा कार्य करना है कि ईशान का चबूतरा गिरवाकर नैऋत्य कोण में बनवावें। सारी खुशियाँ लौट आएंगी।
वास्तुशास्त्री : अमृत लाल चंगेरिया





कोई टिप्पणी नहीं:

कॉपीराइट

इस ब्लाग में प्रकाशित मैटर पर लेखक का सर्वाधिकार सुऱक्षित है. इसके किसी भी तथ्य या मैटर को मूलतः या तोड़- मरोड़ कर प्रकाशित न करें. साथ ही इसके लेखों का किसी पुस्तक रूप में प्रकाशन भी मना है. इस मैटर का कहीं उल्लेख करना हो तो पहले लेखक से संपर्क करके अनुमति प्राप्त कर लें |
© Chetan Prakashan