Vastu Shastra: Bijli Ka Mitar/ (SK-101)




बिजली का मीटर मीटर बिजली का लगे, जहाँ किचन बन जाय । जीवन भर तुम खुश रहो, बिजली कभी न जाय।। बिजली कभी न जाय, पंखे टी.वी. सब चले । चले सब फ्रिज, कूलर, आलसी मीटर न चले ।। कह ‘वाणी’ कविराज, बुला इलेक्ट्रिक फीटर। चाय-पानी पिलाय, लगवाय अच्छा मीटर ।।
शब्दार्थ:
                 आलसी = धीरे कार्य करने वाला, इलेक्ट्रिक फीटर = बिजली फिटिंग करने वाला
भावार्थ:
अग्नि कोण में किचन के पास बिजली का मीटर लगवाने से सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि जीवन भर कभी बिजली नहीं जाती। पंखे, टी.वी., कूलर, लाइटें सभी दिन-रात चलते हैं परंतु उस घर में एकमात्र आलसीमीटर नहीं चलता है। ‘वाणी’ कविराज कहते हैं कि इलेक्ट्रिक फिटर बुलवाकर, उन परम श्रद्धेय कोप्रेम से चाय-पानी करा कर बस एक अच्छा-सा मीटर लगवालो।
वास्तुशास्त्री: अमृत लाल चंगेरिया 






कोई टिप्पणी नहीं:

कॉपीराइट

इस ब्लाग में प्रकाशित मैटर पर लेखक का सर्वाधिकार सुऱक्षित है. इसके किसी भी तथ्य या मैटर को मूलतः या तोड़- मरोड़ कर प्रकाशित न करें. साथ ही इसके लेखों का किसी पुस्तक रूप में प्रकाशन भी मना है. इस मैटर का कहीं उल्लेख करना हो तो पहले लेखक से संपर्क करके अनुमति प्राप्त कर लें |
© Chetan Prakashan